ब्यूरो,
लखीमपुर के पलिया में शहीद किसान लवप्रीत के घर पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी। साथ में भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी मौजूद। हजारों की संख्या में गांववाले मौजूद। परिवार के साथ बिताया आधा घंटा से अधिक का वक्त। कहा कांग्रेस हर तरह से किसानों के साथ है। न्याय की लड़ाई में हर तरीके से मदद का वादा।