ब्यूरो,
बाराबंकी में बस और ट्रक के बीच जोरदार की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत की जानकारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की बात कही.
लखनऊ. बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट गुरुवार सुबह करीब 4:45 बजे ट्रक और बस के टकराने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अबतक 12 लोगों के मौत की जानकारी है. वहीं 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनमें 16 गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों को हर संभव सुविधा व सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ बाराबंकी में बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हुआ. ट्रक और बस के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से सवारी लेकर बहराइच शरीफ जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक और बस में सीधी भिड़ंत हो गई. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत की जानकारी है. वहीं 32 घायलों में 16 गंभीर है. हालांकि अभी कुल कितनी मौतें हुईं हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है और अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.