बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने साल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बेटे करण देओल को लॉन्च किया था। अब चर्चा है कि वह बेटे के लिए एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम है दामिनी। साल 1993 में सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म में सनी देओल ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की प्रॉडक्शन कंपनी रेड चलीज़ ने फिल्म प्रोड्यूसर अली मोरानी और करीम मोरानी से सनी की बलॉकबस्टर फिल्म दामिनी के राइट्स खरीदे थे। इस बीच जब शाहरुख को पता चला कि सनी अपने बेटे करण को लेकर अपनी इस फिल्म का रीमेक बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो बादशाह ने खुद उन्हें लॉकडाउन से पहले फिल्म के राइट्स सौंप दिए।
गौरतलब है कि फिल्म दामिनी में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म का एक मशहूर डायलॉग ‘तारीख पे तारीख’ आज भी लोगों को बहुत पसंद है। इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।