अमौसी एयरपोर्ट विशेष विमान द्वारा पीएम का आगमन

ब्यूरो,

पीएम मिनट्स

●सुबह 9.55 बजे- अमौसी एयरपोर्ट विशेष विमान द्वारा आगमन

●एयरपोर्ट से ला-मार्टीनियर- हेलीपैड – हेलीकॉप्टर द्वारा

●10.30 बजे- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (सड़क मार्ग द्वारा)

●इंदिरा गया गांधी प्रतिष्ठान कार्यक्रम
‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का शुभारंभ- (10.30 से 12.30 बजे तक)

कार्यक्रम

●10 स्मार्ट सिटी की 75 सफल परियोजनाओ की कॉफी टेबल बुक का विमोचन

●स्मार्ट सिटी अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओ का लोकार्पण

●1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओ का शिलान्यास

●अमृत पेयजल योजनांतर्गत 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण

●1471.70 करोड़ की 13 परियोजनाओ का शिलान्यास

●75 ई-बसों के संचालन को हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *