पूर्व आईएएस अधिकारी के घर, कार्यालय तथा चिल्ड्रन होम पर प्रवर्तन अधिकारियों की छापेमारी

ब्यूरो,

सोनिया गांधी के निकट परिधि में रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित घर कार्यालय तथा चिल्ड्रन होम पर प्रवर्तन जांच अधिकारियों ने छापेमारी की। यह छापेमारी,हर्ष मंदर के पत्नी सहित एक फेलोशिप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जर्मनी उड़ान भरने के 5 घंटे बाद ही सुबह 8 बजे कल आरम्भ की गई। यूपीए सरकार अवधि में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में हर्ष मंदर सदस्य थे। जानकर बताते है कि इसी साल जुलाई में नेशनल कमीशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय को सुझाया गया था कि चिल्ड्रेन होम पर कार्यवाही आवश्यक है। बताते है कि रोहिंग्या ठहराकर एनआरसी आंदोलन में बच्चे भेजने के आरोप में पहले भी छापेमारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *