यूपीएससी ने जारी किए ये 10 अहम दिशानिर्देश

ब्यूरो नेटवर्क

UPSC CSE Prelims Admit Card 2021 : यूपीएससी ने जारी किए ये 10 अहम दिशानिर्देश

UPSC CSE Prelims Admit Card 2021 : यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ एग्जाम को लेकर अहम दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 को होगा। यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख युवा बैठते हैं। 

यहां पढ़ें परीक्षा को लेकर यूपीएससी के दिशानिर्देश
1- यूपीएससी ने कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार को उसके एडमिट कार्ड में कोई गलती दिखती है तो वह आयोग से संपर्क करें। 
2- परीक्षा केंद्र अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं।
3- काले पेन के अलावा किसी अन्य पेन से दिए गए उत्तरों को चेक नहीं किया जाएगा। 
4- परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह 9.20 बजे और दोपहर 2.20 बजे प्रवेश बंद होने के बाद किसी उम्मीदवार को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
5- किसी भी तरह का मोबाइल, घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 
6- अगर एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लाएं। साथ में अपना फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं। 
7- सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। साथ में हैंड सैनिटाइजर की छोटी शीशी ला सकते हैं। 
8- गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। 
9- अंतिम परिणामों की घोषणा तक सभी उम्मीदवारों को यह एडमिट कार्ड अपने पास रखना होगा। 
10- ई-एडमिट कार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी उम्मीदवार की है। अगर कोई व्यक्ति इस ई-एडमिट कार्ड का इस्तेमाल करता है, तब यह साबित करने का दायित्व उम्मीदवार का है उसने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *