ब्यूरो नेटवर्क
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से रविवार तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने ऐसी संभावना जताई है। आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से बारिश की तीव्रता और बढ़ने का अनुमान है।
विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश होगी। बारिश के शुक्रवार को और तेज होने और वीकेंड तक जारी रहने की संभावना है, जो दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्से को कवर करेगी।’
इस साल दिल्ली में एक अनिश्चित मानसून देखा गया। जब से आईएमडी ने मौसम रिकॉर्ड बनाए रखना शुरू किया, तब से यह मौसम सबसे गर्म रहा। सितंबर के महीने में, दिल्ली में आठ दिन बारिश हुई, जिसकी साल के इस समय में संभावना नहीं की जाती है। आमतौर पर, बारिश वाला महीना अगस्त होता है।
विभाग के अधिकारी ने आगे कहा, ‘जल्द ही मानसून के जाने की कोई संभावना नहीं है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि इस साल कितने रिकॉर्ड बनते हैं।’ वहीं तेज धूप के चलते बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।