ब्यूरो,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर आयेंगे।
पीएम मोदी आज अलीगढ़ को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और यूपी डिफेंस कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11.35 बजे अलीगढ़ के राजकीय यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। यहां 700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे, यूपी डिफेंस कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे और इसके बाद स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे।