ब्यूरो
,
अदालत की अवमानना में बाराबंकी कोतवाल अमर सिंह को 3 दिन की जेल। स्टे के बावजूद जमीन कब्जा करवाना पड़ा महंगा।
बाराबंकी में अदालत की अवमानना मामले में कोर्ट ने नायब तहसीलदार और कोतवाल को भेजा जेल,
जमीन के मामले में कोर्ट के स्टे के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने गिरवाया था निर्माण,
कोर्ट के स्टे बावजूद पुलिस-प्रशासन ने विपक्षियों के पक्ष में गिरवाया था निर्माण,
पीड़ित पक्ष ने न्यायालय में की थी अदालत की अवमानना की शिकायत,
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन, दोनों को सुनाई सजा,
नगर कोतवाल अमर सिंह को तीन दिन के लिए भेजा जेल,
नायब तहसीलदार केशव प्रसाद को भी कोर्ट ने एक महीने की सुनाई सजा,
कोर्ट नंबर 13 के मुंशिफ मजिस्ट्रेट खान जीशान मसूद ने सुनाया फैसला,
नगर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले आलापुर में स्थित जमीन से जुड़ा पूरा मामला।