ब्यूरो,
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का संयोजक चुन लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया.
इन तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल 5 साल का होगा.
अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी का लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. इस साल की शुरुआत में पार्टी के संविधान को संशोधित करके कई बदलाव किए गए थे. संविधान में पहले कहा गया था कि कोई भी सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल से अधिक नहीं रहेगा
लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया…