ब्यूरो,
आबकारी विभाग ने पकड़ा नकली शराब बनाने का बड़ा सिंडिकेट, गैंगेस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
लखनऊ :
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा जनपदों में विगत कुछ दिनों से अवैध शराब के विरुद्ध प्रवर्तन कार्य जारी है. शनिवार को जनपद बहराइच के जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा करते हुए तमाम शराब में मिलावट व नकली शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तारी भी किया जोकि अब तक की कार्यवाही का एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
बहराइच जिला आबकारी अधिकारी और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए आबकारी आयुक्त का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध विभाग का अभियान शासन के निर्देश पर और स्थानीय प्रशासन की मदद से लगातार जारी है. और अब हमारी नजर इस गलत काम से जुड़े बड़े सिंडिकेट पर है. बहराइच की टीम की यह उपलब्धि इसी रणनीति का हिस्सा है जोकि जारी रहेगा.
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार उनके द्वारा लगातार एक सप्ताह रेकी किये जाने के बाद रात्रि में आबकारी विभाग एवम रिज़र्व पुलिस लाइन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत तहसील महसी के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत गांव हुसैनपुर में आकस्मिक की गई दबिश में नकली शराब बनाने के उपयोग में लायी जाने वाली तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं साथ ही इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी हुई.
नकली शराब बनाने में प्रयोग होने वाले अवैध सामानों में झूम ब्रांड रैपर ..1070, नकली बार कोड..107, खाली शीशी झूम..580, अल्कोहल मीटर ..02, ढक्कन रेडिको…753, कंघे का डिब्बा.. 10, टेप… 01, अवैध शराब… कुल 35 लीटर, जरीकेन.. 06( खाली) शामिल रहा.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बरामदगी पश्चात मुख्य अभियुक्त श्री चंद ने रात्रि का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की लेकिन उसको, उनके वाहन चालक जावेद द्वारा मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया. मौके से गिरफ्तार हुए दो अभियुक्तों से की गई कड़ी पूछताछ और उसकी निशानदेही पर रात्रि में ही कड़ी जोड़ते हुए ढक्कन आदि की सप्लाई करने वाले बहराइच निवासी जयंकर सिंह एवम स्प्रिट सप्लाई करने वाले गोण्डा निवासी रमेश पाठक के घर पर भी दबिश की गयी एवम दोनो व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया.
इस प्रकार इस अभियोग में सभी कड़ियों को जोड़ते हुए कुल चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया.
सभी अभियुक्त गण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं एवम सुसंगत
आई.पी.सी.की धाराओं में कार्यवाही की गयी. चूंकि उक्त अभियुक्तगण पर पहले से भी मुकदमे दर्ज है, अतः उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जाएगी.