बड़ौत शहर में बीजेपी नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर आत्माराम तोमर की हत्या दो गिरफ्तार

ब्यूरो,

बागपत :: बड़ौत शहर में बीजेपी नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर आत्माराम तोमर की हत्या का मामला — पुलिस ने हत्या आरोपियों को शरण देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया — मनमोहन निवासी सांकलपुट्ठी, थाना चांदीनगर जनपद बागपत और सुभाष निवासी सौंटा, थाना बाबरी जनपद शामली को पकड़ा — बड़ौत पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की — फरार दोनो हत्या आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया — नौ सितंबर को अपने ही आवास पर मिला था बीजेपी नेता का शव — रिश्तेदार ने साथी के साथ मिलकर की थी रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *