ब्यूरो,
बुरे कर्म का बुरा नतीजा, हिस्ट्रीशीटर की हत्या
लखनऊ। सआदतगंज कैम्पल रोड बाजपेयी पूड़ी के पास चली गोली । अन्नू की मौत।अनवर उर्फ अन्नू निवासी तम्बाकू मंडी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा
मौके से 3 लोग पकड़े गए। पकड़े गए 3 में एक शारिक है जिसने कहा कि अन्नू का छोटा भाई उसकी बहन के साथ छेड़खानी करता था। अन्नू अनवर कभी इनामी भी रहा पुलिस का। सआदतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है,
पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज और सहादतगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर रात करीब 8 बजे एक 35 वर्ष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । लबे सड़क हुई हत्या की सनसनीखेज घटना के बाद सहादत गंज और ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लहूलुहान पड़े युवक को ट्रामा सेंटर भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से जनता के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सहादतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज थाना क्षेत्र के तंबाकू मंडी चौपटिया के पास रहने वाले अकबर अली के 35 वर्षीय बेटे अन्नू उर्फ अनवर को रात करीब 8:00 बजे कैम्पबेल रोड पर स्थित बाजपाई पूरी की दुकान के पास सर में गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि अन्नू को जिस समय गोली मारी गई उस समय चौराहे पर काफी भीड़ थी और हमलावर के साथ कई अन्य लोग भी आए थे। सर के गोली लगने के बाद अन्नू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। अनु को गोली मारकर भाग रहे एक हमलावर को जनता के द्वारा पकड़ा भी गया है । बताया जा रहा है करीब 2 वर्ष पहले मृतक अन्नू उर्फ अनवर का चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचन मार्केट के पास कथित अपहरण हुआ था यही नहीं अनु के भाई कि तंबाकू मंडी में गोली मारकर हत्या की जाचुकी है। बताया यह भी जा रहा है अन्नू का भाई एक दशक पूर्व नाका क्षेत्र में हुए एक व्यापारी के अपहरण कांड में भी जेल जा चुका है। जनता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान सड़क पर पड़े अनु उर्फ अनवर को ट्रामा सेंटर भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का कारण जमीनी विवाद सामने आ रहा है । बताया जा रहा है कि मृतक अनवर पर हमला करने में एक व्यक्ति नहीं करती कई व्यक्ति आए थे और पहले से ही घात लगाए बाजपाई पुरी भंडार के पास इंतजार कर रहे थे जैसे ही हमलावरों को अनु नजर आया एक हमलावर ने अनवर के सर में सटा कर गोलीमार मार दी। पुराने लखनऊ कैम्पबेल रोड पर हुए इस सनसनीखेज वारदात के बाद कई थानों की पुलिस और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा का कहना है कि 3 लोगो को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने घटना का स्पष्ट करण तो नहीं बताया लेकिन बताया यही जा रहा है कि घटना के पीछे जमीनी विवाद भी सामने आया है और मृतक अनवर कुछ महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था।