राजस्थान पुलिस में 4438 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ब्यूरो नेटवर्क

Rajasthan Police Constable Bharti 2021: राजस्थान पुलिस में सिपाही बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर जल्द ही कांस्टेबल के 4438 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के लिए अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2021 से शुरू होगी। उम्मीद है राजस्थान पुलिस इस संबंध में जल्द ही विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर देगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि भर्ती प्रकिया, आवेदन शुल्क, शैक्षिक योग्यता के लिए राजस्थान पुलिस वेबसाइट पर जारी किए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर जैसे भर्ती नोटिफिकेशन जारी होता है अभ्यर्थियों को इस संबंध में पूरी  विस्तृत जानकारी मिलेगी।

सरकरी बयान के अनुसार, राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। 

प्रस्ताव के अनुसार, राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कॉन्स्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5,438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त, चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है। 

2019 में हुई 5500 कांस्टेबल पदों के लिए आए थे 17 लाख आवेदन:
इससे पहले 2019 में सरकार ने कांस्टेबल के करीब 5500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जिसके लिए 17 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। 2019 की भर्ती के अनुसार, सबसे पहले आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद एक निर्धारित कट ऑफ के अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद मेडिक ओर दस्तावेज सत्यापन आयोजित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *