ब्यूरो नेटवर्क
बिहार में बेखौफ बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
गया में रविवार की सुबह जब लोग अलसाये थे, तभी गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों की नींद टूट गयी। अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास घटना को अंजाम दिया। जहां अंधाधुंध फायरिंग में नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में पैक्स अध्यक्ष को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को पटना रेफर किया गया। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी बाइक से फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार अपने साथी धीरेन्द्र कुमार के साथ मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट के समीप अपराधियों ने उनपर हमला कर किया। इस हमले में उसके साथ रहे धीरेन्द्र कुमार भी घायल हो गये। इस संबंध में सतेन्द्र कुमार के पिता विरेन्द्र यादव ने बताया कि किस कारण से मेरे बेटे के उपर गोलियां चलायी गयी इसकी जानकारी उन्हे नहीं है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम : घटना की सूचना मिलते ही बेलाही गांव व आसपास के लोग हरियो गांव के पास गया-डोभी मार्ग पर जमा होकर सड़क जाम कर दिया।
लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थानाध्यक्ष महताब आलम के अलावे चन्दौती थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, बोधगया थाना व चेरकी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने में जुटी रही। घंटों देर बाद पुलिस द्वारा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा देने के बाद जाम हटाया।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी खंगालने में पुलिस जुट गयी है। सिटी एसपी राकेश कुमार, बोधगया एसडीपीओ अजय कुमार, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष व तकनीकी शाखा के लोग कई स्थानों पर सीसीटीवी खंगाले जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली और एक अपराधी की पहचान भी हो गयी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना में दोनों घायल पटना में इलाजरत हैं। घायल के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। सीसीटीवी फुटेज में कुछ चेहरे आये है। जिसमें से एक अपराधी की पहचान हो गयी है। तीन की संख्या में रहे अपराधी बाइक पर सवार थे। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।