आकाश आनंद होंगे BSP का चेहरा : सतीश मिश्रा

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा का बड़ा खुलासा –

सतीश मिश्रा ने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि आकाश आनंद BSP का चेहरा होंगे. पार्टी की विरासत का फैसला BSP सुप्रीमो करेंगी.

सतीश मिश्रा ने कहा कि आनंद BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर हैं और युवा वर्ग उनके साथ बहुत तेजी से जुड़ रहा है. जहां तक विरासत की बात है, इसका उत्तर स्वयं बहन मायावती ने कई बार दिया है.

उन्होंने कहा कि जहां तक विरासत की बात है, इसका उत्तर स्वयं बहन मायावती ने कई बार दिया है और अभी हाल ही में 27 अगस्त को प्रेस के माध्यम से फिर दे दिया है.

बीजेपी कैडर बेस पार्टी नहीं बल्कि एक तानाशाह पार्टी है. सभी ने देखा है कि किस तरह उन्होंने अपने सीनियर नेताओं को दरकिनार कर दिया. उसके ठीक विपरीत बहुजन समाज पार्टी एक कैडर बेस पार्टी है, जो कि एक मिशन की तरह काम करती है. बीएसपी सभी योग्य व्यक्तियों और युवाओं को पार्टी में उचित स्थान प्रदान करती है.

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की सरकार में ब्राह्मण समाज के लोगों को सबसे ज्यादा परेशान और बेइज्जत किया जा रहा है. उनकी सैकड़ों में हत्याएं हो गई हैं, कोई पूछने वाला नहीं, अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं. अनेकों ब्राह्मणों के फर्जी एनकाउंटर कर हत्या कर दी गई है. मंदिरों पर कब्जे हो रहे हैं. आज यह वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है. हमारी सरकार में सम्मान भी होगा, उनकी सुरक्षा भी होगी और 2007-2012 में ऐसा करके हमने दिखाया भी है, इसलिए ये हमारे साथ पूरी तरह से आ रहे हैं.

सपा से गठबंधन पर सतीश मिश्रा ने कहा कि 2019 के चुनाव की है, हमारी पार्टी को सपा को वोट नहीं मिले. हमारी पार्टी का तो पूरा वोट उन्हें ट्रांसफर हो गया था पर उनका वोट हमें ट्रांसफर नहीं हुआ, जिस तरह मिलना चाहिए था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अलग होने का निर्णय लिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *