माले नेता हत्या मामले में आया नया मोड़

ब्यूरो नेटवर्क

माले नेता हत्या मामले में आया नया मोड़, पेड़ की डाली गिरने से गई थी जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

भोजपुर के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव निवासी माले नेता नेमोलाल मांझी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें उसी गांव के रहने वाले शिवचन्द्र मुसहर, कोल्हन मांझी और संजू मुसहर उर्फ संजू मांझी हैं। 

इन तीनों की गिरफ्तारी से इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। तीनों के अनुसार नेमोलाल मांझी की मौत पेड़ की डाली गिरने और दबने से हुई है। पीरो के एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए काफी गहनता से तफ्तीश शुरू की गयी। 

तकनीकी ढंग से जांच के आधार पर चिल्हर गांव के शिवचन्द्र मुसहर, संजू मुसहर उर्फ संजू मांझी और कोल्हन मांझी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने पूरी घटना की सच्चाई बता दी। 

पेड़ काटने के दौरान गिरी डाली और दबने से चली गयी नेमोलाल की जान

एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपितों ने बताया कि घटना के दिन सभी नेमोलाल (मृतक) के साथ पेड़ से लकड़ी काट रहे थे। शिवचंद्र मुसहर और संजू मुसहर करीब 7 फीट लंबा और काफी मोटे पेड़ की डाली काट रहे थे। अचानक पेड़ की डाली गिरने लगी। सभी चिल्लाकर भागे, लेकिन नेमोलाल सुन नहीं पाया। 

इस वजह से डाली उसके गर्दन पर गिर पड़ी और गर्दन में पूरी तरह धंस गयी। इस कारण नेमोलाल मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी। डर के मारे सभी वहां से भागे और नेमोलाल की चप्पल और लूंगी उसकी भतीजी को दे आए। जबकि नेमूलाल का शव बागीचे में ही छूट गया। 

इसके बाद छोटू, चुल्हन, महेन्द्र व बिगन के साथ तीनों ने बात की और शाम में शव को बागीचे से उठाकर घर ले गये और आंगन में रख दिया। अगले दिन सुनील राम उर्फ सुनील पासवान मृत नेमूलाल के घर गये और सभी ने तय किया कि इस मामले में पुलिस को नहीं बताना है। दो दिन बाद जब शव सड़ गया। तब पुलिस को सूचना दी गयी और रोड पर रखकर हंगामा कर दिया गया।

27 अगस्त को मिला था शव, पैक्स अध्यक्ष सहित तीन पर किया गया था केस

बता दें कि 27 अगस्त की सुबह माले नेता नेमोलाल का शव धान के खेत से बरामद किया गया था। तब हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा और रोड जाम किया गया था। उस मामले में बड़गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ केस किया गया था। इधर, एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पेड़ काटने के दौरान डाली गिरने से मौत के बाद पुलिस को गुमराह किया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *