आने वाली है कोरोना की थर्ड वेब?

ब्यूरो नेटवर्क

आने वाली है कोरोना की थर्ड वेब? सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली सरकार बढ़ाने जा रही करीब 7000 ICU बेड्स

देश में कोरोना (COVID-19) महामारी की तीसरी लहर कब तक आ सकती है, इसे लेकर स्थिति भले ही अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन दिल्ली सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां अभी से तेज कर दी हैं। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सरकार किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है। जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट अब 0.4% है। सरकार ने छह महीने के भीतर सात अस्पतालों में 6,800 से अधिक आईसीयू बेड स्थापित करने का फैसला किया है। ये आईसीयू बेड्स 7 अस्पतालों में बनाए जाएंगे। 6 महीने के अंदर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान जैन ने कहा कि हमने शिपिंग कंटेनर के अंदर मोहल्ला क्लीनिक का ट्रायल किया है। ये फैक्ट्री से ही बनकर आएंगे और जहां भी हमें जगह मिलेगी इसे रखकर शुरू कर देंगे। इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

जैन ने पहले कहा था कि दिल्ली के हेल्थ स्ट्रक्चर में सुधार किया जा रहा है और महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड-19 रोगियों को समर्पित 37,000 बेड्स स्थापित किए जा रहे हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 31 नए मामले 

दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 31 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में दूसरी कोविड लहर आने के बाद से यह 19वीं बार है जब एक दिन में संक्रमण से कोई मृत्यु नहीं हुई है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 52,636 आरटी-पीसीआर जांच और 18,998 रैपिड-एंटीजन जांच सहित कुल 71,634 जांच की गईं। बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,37,716 हो गई। दिल्ली में 14.12 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 25,080 पहुंच चुकी है, जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 392 रह गई। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 32 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

गौरतलब है कि 2 मार्च को राजधानी में वायरस के कारण शून्य मृत्यु की सूचना थी। उस दिन एक दिन के आए मामलों की संख्या 217 थी और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई में शहर में महामारी की दूसरी लहर आई थी। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 29 नए मामले सामने आए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को, 0.06 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 46 नए मामले सामने आए, जबकि कोविड​​​​-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई। गुरुवार को 0.06 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 45 ताजा मामले आए। बुधवार को शहर में संक्रमण के 35 मामले आए और एक मौत दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी।

तीसरी लहर को लेकर सीएम केजरीवाल भी कर चुके हैं आगाह

पिछले कई दिनों में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है, हालांकि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है। दिल्ली ने महामारी की भयंकर दूसरी लहर का सामना किया, जिसमें शहर के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल के बाद से, दैनिक मामलों की संख्या और एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या दोनों में वृद्धि होने लगी थी, 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक मामले और 277 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 22 अप्रैल को 306 मौतें हुई थीं। तीन मई को शहर में रिकॉर्ड 448 मौतें दर्ज की गई थीं। हालांकि, मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है और संक्रमण दर भी पिछले कई हफ्तों से कम हो रही है। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *