ब्यूरो नेटवर्क
अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है। पूरे देश में दहशत का माहौल है और भगदड़ मची हुई है। राष्ट्रपति अशरफ गनी कई दिन ही देश छोड़कर भाग गए हैं। हथियारबंद तालिबान लड़ाके पूरे देश में घूम रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। वे जगह-जगह आदेश देते नजर आए हैं और कहीं खाली पड़े जिम में घुसकर वर्कआउट करने लगे, तो कहीं बच्चों के पार्क में मस्ती करते दिखे। इनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, तालिबान लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भी काबुल का ही है। यहां की एक जिम में कुछ तालिबान लड़ाके पहुंच गए और वर्कआउट करने लगे। जिम पूरी खाली नजर आ रही है और इसमें सिर्फ ये लोग दिख रहे हैं। इनमें से कुछ वर्कआउट की कोशिश करते हैं तो कुछ वहां मौजूद सामानों को देख रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि एक तालिबानी स्ट्रेच करने वाली मशीन के पास जाता है और उसे खींचने की कोशिश करता है लेकिन फिर उसे वहीं छोड़ देता है और दूसरा वर्कआउट करने लगता है। जिसके हाथ जो मशीन आई, उस पर ही वर्जिश करनी शुरू कर दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि हां यह भी कर लो, कोई रोकने वाला नहीं है। इतना ही नहीं इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तालिबान लड़ाके बच्चों के एक पार्क में दिख रहे थे और वहां मौजूद गाड़ियों से खेलते नजर आए थे।
अफगानिस्तान में इस समय इतना दहशत का माहौल है कि तालिबानी क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं कोई पूछने वाला नहीं है। हालात ये हैं कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अब अपनी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। तालिबान के लड़ाकों द्वारा बीते दिनों काबुल में स्थित अलग-अलग टीवी चैनलों के दफ्तरों पर भी धावा बोला गया, यहां सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी छीन लिए गए थे।
फिलहाल अफगानिस्तान में भगदड़ मची हुई है। दो दिनों से काबुल स्थित हवाई अड्डे का नजारा किसी बस अड्डे जैसा नजर आ रहा है, लोग अफगानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं और कुछ तो भागने की फिराक में मर रहे हैं। भारी संख्या में ऐसे लोग पहुंच गए जिनके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। इतना ही नहीं भीड़ को काबू में करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को गोलियां भी चलानी पड़ी थीं।