ब्यूरो नेटवर्क
रक्षाबंधन पर अगर आप साड़ी पहनने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका ब्लाउज रेडी नहीं है, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यानी आप ब्लाउज न होने पर भी अपनी पसंद की कोई भी साड़ी पहन सकते हैं।डियर लेडीज! आज हम आपको ऐसे टॉप स्टाइल्स बता रहे हैं, जो किसी भी साड़ी के साथ आपको स्टाइलिश लुक देंगे-
रफल टॉप
रफल टॉप आपको फ्यूजन लुक देने के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।आप किसी भी साड़ी के साथ इसके कलर से मिलता-जुलता टॉप कैरी कर सकते हैं।
पफ स्लीव्स टॉप
पफ स्लीव्स टॉप्स भी आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए बेहतर ऑप्शन है।खासतौर पर अगर आपके हाथ बहुत पतले हैं, तो आपके लिए यह टॉप बेस्ट रहेगा।
टैंक टॉप
आप अगर अपने लुक को हैवी होने से बचाना चाहते हैं, तो टैंक टॉप आपको स्टनिंग लुक देगा।आप इस टॉप के साथ शिफॉन या फिर सीक्वेन स्टाइल की साड़ी पहनें।
स्मोक्ड टॉप
इस तरह के टॉप स्कर्ट के अलावा साड़ी के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं।बस आपको साड़ी से मिलते-जुलते टॉप को चुनना है।
मैंडरिन कॉलर
मैंडरिन कॉलर के टॉप भी साड़ी के साथ आपको यूनिक लुक देंगे।आपको बस साड़ी को अच्छी तरह टाई करना है और मैचिंग जूलरी और मेकअप के साथ आप तैयार हैं।