ब्यूरो नेटवर्क
सारा अली खान बनीं ‘वीरांगना’, हाथ में थामी बंदूक… Mission Frontline का धमाकेदार First Look
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं, इन सबके बीच हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान का एक आने वाला प्रोजेक्ट सुर्खियों में आ गया है। ये एक डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाला एक एक्शन शो है, जिसमें में सारा अली खान का फाइटर अंदाज आपको चौंका देगा। सारा ने अपने इस आने वाले शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ (Mission Frontline) का पोस्टर शेयर कर दिया है। इसमें सारा का लुक एक वीरांगना का है।
पोस्टर ने किया इंप्रेस
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है। ये उनके मोस्ट अवेटेड शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ का फर्स्टलुक है। जिसमें पहली बार सारा शानदार एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में सारा फाइटर के अंदाज में बंदूक थामे दिख रही हैं, इसके अलावा इस वो एक महिला से फाइट करती भी नजर आ रही हैं। सारा के इस अंदाज ने न सिर्फ चौंकाया है बल्कि कई लोगों को इंप्रेस भी किया है। यहां देखें वायरल हो रहा ये पोस्टर-
कहां देख पाएंगे ये शो
बता दें कि ये शो डिस्कवरी प्लस पर देखने को मिलेगा। जिसमें सारा असम में वीरांगना फोर्स बनकर एक्शन करती दिखेंगी। वीरांगना फोर्स भारक की पहली महिला कमांडो यूनिट जो राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई थी।