ब्यूरो नेटवर्क
तालिबान का दावा, काबुुल में रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किया विस्फोट
अफगानिस्तान की राजधानी के पास मंगलवार को एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए। तालिबान ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकों ने काबुल में अफगान रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर हमला किया था। साथ ही शीर्ष सरकारी अधिकारियों के खिलाफ और हमले की चेतावनी भी दी।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि कल रात रक्षा मंत्री के आवास पर एक शहीदी हमला किया गया था और शीर्ष सरकारी अधिकारियों के खिलाफ और अधिक जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही थी।
देश के गृह मंत्री मीरवाइज स्तानिकजई ने बताया कि विस्फोट के बाद तीन बंदूकधारी क्षेत्र में घुसे थे जिन्हें सुरक्षाबलों ने मार गिराया। स्वास्थ्य मंत्री के प्रवक्ता दस्तगीर नजारी ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। पार्टी के एक नेता ने कहा कि मंत्री और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। आंतरिक मंत्री मीरवाइज स्टेनिकजई के मुताबिक यह धमाके शेरपुर के पड़ोसी इलाकों में हुए है। राजधानी के बेहद सुरक्षित इलाकों में होने के चलते इन्हें ग्रीन जोन कहा जाता है। वहीं कार्यवाहक रक्षामंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद के आवास के बाहर भी धमाका हुआ है। स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह धमाका शाम करीब 8 बजे हुआ। धमाके के कुछ देर बाद वहां से धुएं का गुबार उठता देखा गया। अफगान मीडिया ने ट्वीट कर बताया कि यह एक कार बम हमला था।