ब्यूरो,
सीबीएसई 12वी के टॉपर योगेश कुमार गुप्ता
जौनपुर।सीबीएसई 12वी की परीक्षा में सेंट पेट्रिक के छात्र योगेश गुप्ता जनपद में सर्वश्रेष्ठ 98.6 % पाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया ।
विदित हो कि इस वर्ष कोविड के कारण परीक्षा नही हुई थी ।
हाईस्कूल की परीक्षा का 30%
11वी की 30 %
इंटर की प्रीबोर्ड के 40% के अंकों को आधार बनाकर मेरिट घोषित किया गया ।
विदित हो कि हाईस्कूल की परीक्षा में योगेश गुप्ता ने पूरे देश में टॉप किया था ।