उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि प्रदेश में निर्माण कार्य निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत शुरू कराए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि हॉट स्पॉट व केंटनमेंट क्षेत्रों निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्माण कार्यों में प्रदेश के साथ प्रवासी श्रमिकों को लगाकर रोजगार दिया जाएगा।मुख्य सचिव ने सोमवार को बैठक में कहा कि निर्माण स्थल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गृह विभाग की गाइडलाइन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन कराया जाएगा। विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं। प्रदेश के श्रमिकों व प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी और उसका विवरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्मिकों व श्रमिकों के निर्माण स्थल पर यथासंभव रहने व खानपान की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रवासी श्रमिकों की कौशल मैपिंग कराकर डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसलिए निर्माण इकाई में प्रशिक्षित कार्मिकों और मजदूरों की जरूरत पर भी संबंधित डीएम से अनुरोध कर उनका विवरण प्राप्त कर उन्हें योग्यतानुसार निर्माण कार्य में लगाया जाए।