मोहर्रम को लेकर UP DGP मुकुल गोयल की एडवाइजरी पर भड़के शिया रहनुमा मौलाना कल्बे जव्वाद

ब्यूरो,

मोहर्रम को लेकर UP DGP मुकुल गोयल की एडवाइजरी पर भड़के शिया रहनुमा मौलाना कल्बे जव्वाद

कहा ,डीजेपी ने अबूबकर बोगदादी और ओसामा बिन लादेन के जैसा दिया है बयान

मोहर्रम की पाकीज़गी और spirit को समझे बगैर डीजीपी ने जारी की एडवाइजरी : कल्बे जव्वाद

डीजीपी के बयान से शिया और सुन्नी समुदायों में बढ़ गया है तनाव : कल्बे जव्वाद

दोनों समुदायों के बीच अगर दंगा हुआ तो डीजेपी होंगे जिम्मेदार : कल्बे जव्वाद

डीजीपी अपने बयान को जबतक वापस न लें, प्रशासन की किसी मीटिंग में न जाऐं मुसलमान : कल्बे जव्वाद

मोहर्रम के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन से शिया समुदाय के धार्मिक जज़्बात को ठेस पहुंची है और मोहर्रम व शिया समुदाय पर सीधे तौर पर बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाए गये हैं ख़ास कर पैरा नंबर 2 और उसके बाद के पैरा , इस गाइडलाइन के ड्राफ्ट को तुरंत बदला जाये वर्ना शिया उलमा से गुज़ारिश है कि मिल बैठ कर कोई फ़ैसला लें, हम शांतिप्रिय समुदाय हैं लेकिन इस तरह का ड्राफ्ट बर्दाश्त नहीं है, अभी मोहर्रम शुरू भी नहीं हुआ और हमारे जज़्बात से छेड़खानी शुरू , सरकार जाँच करे कि इस तरह का ड्राफ्ट किसने बनाया है , क़ायदे मिल्लत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब और दीगर आलिमों व ज़ाकिरों से गुज़ारिश है कि इस ड्राफ्ट को रद्द करने की मांग करें , वस्सलाम…… कल्बे सिब्तैन नूरी 2 अगस्त 2021,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *