नकाबपोश ने स्टेशन मास्टर को दी धमकी

ब्यूरो नेटवर्क

ट्रेन क्यों चलवा रहे हो, बंद करवा दो नहीं तो स्टेशन उड़ा देंगे… नकाबपोश ने स्टेशन मास्टर को दी धमकी

हावड़ा-पटना रेल खंड के चौरा ब्लॉक हॉल्ट पर शनिवार की तड़के एक नकाशपोश ने स्टेशन मास्टर समेत अन्य कर्मियों को धमकाकर करीब दो घंटे तक रेल परिचालन ठप करवा दिया था। नकाबपोश खुद को नक्सली बता रहा था और स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था। रेल परिचालन ठप होने से सुबह 3.42 बजे से करीब 5.33 बजे तक अप एवं डाउन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रेल परिचालन शुरू कराया। 

इस संबंध में स्टेशन मास्टर विनय कुमार ने झाझा रेल थाना को दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार तड़के पौने चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति ऑफिस में आया और कहने लगा कि नक्सली का मजदूर दिवस चल रहा है, ट्रेन क्यों चला रहे हो, ट्रेन को बंद कर दो। ट्रेन बंद नहीं करोगे तो स्टेशन उड़ा देंगे। इसके बाद आरोपी पैसों की मांग करने लगा और साथ में चलने के लिए कहने लगा। 

एसएम ने घटना की जानकारी तत्काल दानापुर रेल के सेक्शन कंट्रोलर और झाझा पुलिस को दी और डर से गांव की ओर भाग गए। आरोपी भी वहां से रेल लाइन होकर निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही झाझा से रेल पुलिस के अलावा जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल, जमालपुर के रेल एसपी आमिर जावेद के अलावा एएसपी (अभियान) सुधांशु कुमार, सीआरपीएफ 215 बीएन के सेकेंड इंचार्ज ललन कुमार, आदि मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद एसपी और एसआरपी ने एसएम समेत अन्य कर्मियों से घटना की बाबत पूछताछ की। ट्रेन परिचालन बाधित होने से अप की टाटा-छपरा एक्सप्रेस, डाउन की जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि सुपरफास्ट जमुई में अटकी रही। जबकि अप की हावड़ा-राजेंद्रनगर सुपरफास्ट जसीडीह में रुकी रही।

एक व्यक्ति आया था जिसने एसएम को धमकी दी थी कि ट्रेन का परिचालन बंद कर दें। इसके बाद ट्रेन परिचालन रोक दिया गया था। हमलोगों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और रेल यातायात चालू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *