ब्यूरो नेटवर्क
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क की भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा। ये वैकेंसी एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर निकली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्ट्रेक्ट एक साल से पहले भी बिना किसी नोटिस के खत्म किया जा सकता है। लॉ क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
योग्यता
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ लॉ ग्रेजुएट। एलएलबी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर पर डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग व कंप्यूटर ऑपरेशंस का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा
21 से 26 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी।
चयन
आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इंटरव्यू इलाहाबाद में होंगे।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार चाहें तो इलाहाबाद हाईकोर्ट से 300 रुपये देकर फॉर्म खरीद सकते हैं। इसके अलावा
allahabadhighcourt.in पर भी एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें – Registrar General, High Court of Judicature, Allahabad