ब्यूरो नेटवर्क
मेरठ : सीरियल की शूटिंग आज से, यूनिट के साथ पहुंचे कलाकार
शहर में टीवी-फिल्म कलाकारों की टीम और सीरियल शूटिंग यूनिट गुरुवार को मेरठ पहुंच गई। यह टीम शहर में आठ दिनों तक रहेगी। यह टीम मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित और एक कहानी को लेकर सीरियल की शूटिंग करेगी।
सीरियल की शूटिंग शहर के घंटाघर, डीएन कालेज समेत सात से आठ विभिन्न अन्य स्थानों पर की जाएगी। इस सीरियल में लीड लोड में मेरठ का ही कलाकार मोहम्मद शीजान दिखाई देगा। वह पहले कई सीरियलों में किरदार निभा चुके है। टीवी-फिल्म कलाकार शीजान गुरुवार को मुंबई से मेरठ पूरी टीम-यूनिट के साथ पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक मेरठ शहर को फोकस करते हुए सीरियल के लिए कहानी तैयार की है। आठ दिनों तक शहर में सीरियल की शूटिंग होगी। इसके बाद गुजरात में शूटिंग की जाएगी। बताया कि शूटिंग चलती रहे, लेकिन इसी बीच सीरियल को चालू कर दिया जाएगा। फिल्म टीवी कलाकर शीजान गुरुवार को मेरठ में अपने नाना राहत अली, मामा परवेज अली के यहां पहुंचे। इस दौरान शीजान की मां कहकसा भी मौजूद रही। वह आज से सीरियल की शहर में शूटिंग करेंगे। शीजान के साथ सीरियल में लीड रोल निभान वाली अभिनेत्री शैली प्रिया पांडेय भी रही।