ब्यूरो,
आगरा में गुरुवार सुबह पुलिस को एक परिवार में चार कत्ल की सूचना मिली. कूचा साधुराम में रहने वाली महिला और उसके तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. चारों का गला काटकर मर्डर किया गया है. जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम रेखा राठौर बताया गया है. घर में चार शव मिले. इनमें एक शव रेखा राठौर का और तीन उसके बच्चों के हैं. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई हैं.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में जुटी पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी. पता चला है कि मृतकों में रेखा राठौर के बच्चे हैं. घर में मिले 12 वर्षीय टुकटुक, 10 वर्षीय पारस और 8 वर्षीय माही के शव हैं. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि प्रथम दृष्टया से मामला हत्याकांड का है. पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है और इसी के बाद अन्य जानकारी दी जाएगी.