ब्यूरो,
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान:-
मायावती के ब्राह्मण भाईचारे पर बोले,ब्राह्मण समाज सबसे ज्यादा बुद्धजीवी है-स्वामी
वो किसी के बहकाने,फुसलाने से नहीं जाता
बहन मायावती का अपना जनाधार खो चुका है
उनका अपना वोट बैंक उनसे त्रस्त है-स्वामी।
बुरे दिनों में ब्राह्मण याद आ रहे हैं-स्वामी
ब्राह्मण वर्ग भाजपा के साथ है-स्वामी प्रसाद
आरएसएस की बैठकें गुप्त होती हैं-स्वामी।