पुलिस मुठभेड़ में मरे दो बदमाशों का हुआ अंतिम संस्कार, गोल्ड लोन कंपनी में की थी लूट

ब्यूरो,

ताजनगरी आगरा के कमलानगर स्थित सैंट्रल बैंक रोड पर मणप्पुरम फाइनेंस एंड गोल्ड लोन कंपनी में 6 बदमाशों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. मुठभेड़ में मरे मनीष पांडेय और निर्दोष के शवों को रविवार रात उनके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने दोनों के शवों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया. मनीष के परिजनों ने रविवार रात एक बजे ताजगंज के विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जबकि निर्दोष के परिजन शव को उसके पैतृक गांव कनहरा कबरई थाना मटसेना फिरोजाबाद ले गए. यहां निर्दोष का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह हुआ.

दरअसल, फिरोजाबाद के रहने वाले मनीष पांडेय और निर्दोष प्रजापति के परिजनों को उनेक मारे जाने की सूचना शनिवार रात मिली थी. इसके बाद रविवार को दोनों के परिजन आगरा आए थे. रविवार रात को ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हुई. मृतकों के शरीर में कहीं गोली फंसी न हो इसकी जांच के लिए शवों का एक्सरे जिला अस्पताल में कराया गया. मजिस्ट्रेट के पंचायतनामा भरने के बाद देर रात पोस्टमार्टम शुरू हुआ. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए गए.

मृतकों के परिजनों का कहना है कि वे अब तक नहीं समझ पाए हैं कि उनके बेटे बदमाशों की बातों में कैसे आ गए. वे उनके साथ इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए क्यों तैयार हो गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटे तो चले गए मगर जो बदनामी मिली है वह जीते जी उनका पीछा नहीं छोड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *