ब्यूरो,
मुंबई के चेम्बूर के वासी नाका इलाके में लैंडस्लाइड हो गया है। इसकी चपेट में 4-5 घर आ गए हैं और कई लोग मलबे में दब गए हैं। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने 11 शवों को मलबे से निकाला है।
इनमें एक महिला की बॉडी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अभी मलबे में 6 से 8 और लोग दबे हो सकते हैं।
मुंबई में रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों तरफ जलसैलाब सा नजारा देखने को मिल रहा है। सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है।