ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले में नाव पलटने से तीन लड़कियों की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि चार अन्य को बचा लिया गया.
घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के गरेड गांव के महादेव ताल की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को गरेड गांव के रामेश्वर के बेटे का मुंडन संस्कार था. इस कार्यक्रम के लिए उनके यहां कई रिश्तेदार जुटे थे. मुंडन कार्यक्रम के बाद घर से सात लड़कियां शाम को पास में स्थित महादेव ताल में नौका विहार के लिए गई थी. इस दौरान नाव पलट गई और नाविक तैरकर बाहर निकल गया. नाव पर सवार सातों लड़कियां पानी में डूबने लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर लोगों ने चार लड़कियों को समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया और उन्हें बचा लिया.