भाजपा में आने पर प्रधानमंत्री ने थपथपाई कृपाशंकर सिंह की पीठ
ब्यूरो,
मुंबई/वाराणसी: महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर जहां भाजपा के अनेक बड़े नेताओं ने स्वागत किया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीठ थपथपा कर कृपाशंकर सिंह का भाजपा में आने पर स्वागत किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल वाराणसी आगमन के समय लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्थानीय विधायक डॉ अवधेश सिंह तथा अन्य विशिष्ट जनों के साथ कृपाशंकर सिंह भी उपस्थित थे। व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री ने कृपाशंकर सिंह से बातचीत की तथा उन्हें पार्टी में आने के लिए धन्यवाद दिया। कृपाशंकर सिंह ने भाजपा में आने को अपना सौभाग्य मानते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।