ब्यूरो,
मुंबई से लखनऊ शूटिंग करने आए 92 लोग क्वारंटाइन
वेब सीरीज की शूटिंग के लिए 92 लोग पहुंचे लखनऊ। मुंबई से लखनऊ पहुंचे लोगों को किया गया क्वारेंटीन। एसआर ग्रैंड में रुकी टीम के 5 सदस्य पॉजिटिव मिले। शूटिंग का कार्य रोककर सभी को क्वारेंटीन किया गया। होटल एसआर ग्रैंड चारबाग में 41 सदस्य रुके हुए हैं। होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी में 19 लोग और गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में 32 लोगों की टीम रुकी है।