ब्यूरो,
लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी का मामला
आरोपियों से पूछताछ में मिली अहम जानकारी
मुख्य आरोपी मिनहाज सबसे खतरनाक- सूत्र
घातक विचारधारा वाला है आरोपी मिनहाज-सूत्र
मिनहाज साजिश को अंजाम दे रहा था – सूत्र
पाकिस्तान,कश्मीर के हैंडलर की मंशा पूरी कर रहा था
मिनहाज ने ही मसीरुद्दीन को साजिश शामिल किया था
कश्मीर के हैंडलर से बात करवा कर शामिल किया था
मुस्तकीम धार्मिक कट्टरपंथ के चलते शामिल हुआ था
मसीरुद्दीन अवैध ई-रिक्शा चालकों,मालिकों से संपर्क बना रहा था
मिनहाज ने मसीरुद्दीन को ये जिम्मेदारी सौंपी थी
मसीरुद्दीन डेढ़ दर्जन ई-रिक्शा चालकों के संपर्क भी था
बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शों का इस्तेमाल करना चाहते थे
एटीएस कुछ और संदिग्ध साथियों की तलाश में जुटी।