अलीगढ़ में रनवे पर फिसला प्लेन, पहले 25 मीटर तक घिसटा फिर गड्ढे में जाकर फंसा
धनीपुर मिनी एयरपोर्ट की शुरुआत से पहले ही रविवार को रन-वे से ट्रेनिंग प्लेन उतर गया। प्लेन करीब 25 मीटर तक घिसटता गया और गड्ढे में जाकर फंस गया। हादसे में पायलट व ट्रेनी पायलट ने कूदकर जान बचाई। एंबिशन फ्लाइंग क्लब के ट्रेनिंग प्लेन के रन-वे पर लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ। सोमवार को दिल्ली सिविल एविएशन से इनवेस्टीगेशन टीम आकर जांच करेगी। तब तक यहां से सभी तरह की उड़ानों व लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। धनीपुर हवाई पट्टी को मिनी एयरपोर्ट का दर्जा मिल चुका है। जिसके चलते यहां रन-वे के विस्तारीकरण से लेकर नई बिल्डिंग सहित तमाम एयरपोर्ट संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यहां चार फ्लाइंग क्लब पंजीकृत हैं। जो प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग देते हैं।
मौजूदा समय में दो फ्लाइंग क्लब ही संचालित हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे से एंबियंश फ्लाइंग क्लब का प्लेन सेशना-एएफ-आर लोकल फ्लाइंग के बाद रन-वे पर लैंड कर रहा था। प्लेन में पायलट प्रशांत गोस्वामी व ट्रेनी पायलट सवार थे। रन-वे पर लैंडिंग करते ही प्लेन के पहिए घिसटते हुए रन-वे से उतर गए। हादसा होते ही प्लेन में चीख-पुकार मच गई। पायलट व ट्रेनी पायलट ने प्लेन से कूदकर जान बचाई। प्लेन रनवे से उतरकर गड्ढे में जाकर रुका। यह देख वहां मौजूद स्टाफ मदद के लिए दौड़ पड़ा।
सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे
रन-वे से प्लेन उतरने की सूचना मिलते ही अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में हवाई पट्टी प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही प्लेन में सवार पायलट व ट्रेनी पायलट का हाल जाना। हवाई पट्टी के मानक सिविल एविएशन द्वारा ही तय किए जाते हैं। वहीं धनीपुर हवाई पट्टी को मिनी एयरपोर्ट का दर्जा मिल चुका है। ऐसे में इसकी मॉनिटरिंग सीधे डीजीसीए से हो रही है। सोमवार को दिल्ली सिविल एविएशन से सिक्योरिटी ऑफ इनवेस्टीगेशन की टीम आएगी। टीम जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट आला अफसरों को सौंपेगी। जांच के बाद ही यहां से प्लेन उड़ सकेंगे व लैंड कर सकेंगे। धनीपुर हवाई पट्टी प्रभारी और सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने बताया धनीपुर हवाई पट्टी के रन-वे पर फ्लाइंग क्लब का ट्रेनी प्लेन उतर गया था। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। प्लेन भी सुरक्षित है। सोमवार की दिल्ली से टीम जांच को आ रही है।