ब्यूरो,
उमर अल-मंदी इन आतंकियों का कंट्रोलर था,पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से हैंडलिंग हुई,छोटे ब्लास्ट की वजह से ATS को मिला था सुराग ,कुछ और आतंकी भी मौके पर छिपे हो सकते हैं।आतंकियों ने गिरफ्तारी से पहले कुछ जलाया था,जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसर भी संपर्क में हैं,आईजी एटीएस जीके गोस्वामी मौके पर मौजूद।