भारतीय मूल की एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला आज अंतरिक्ष में कदम

ब्यूरो,

USA
Virgin Galactic Flight:

भारतीय मूल की एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला आज अंतरिक्ष में कदम रखने जा रही हैं.
उड़ान के दौरान वह महत्वपूर्ण पौधे से जुड़ा एक प्रयोग करेंगी. जिसके जरिए डाटा एकत्रित किया जाएगा.
सिरिशा नासा के पौधों से जुड़े एक प्रयोग को सक्रिय करेंगी. वह अंतरिक्षयान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) में काम करती हैं और कंपनी की यूनिटी 22 उड़ान का हिस्सा हैं.
11 जुलाई को अरबपति रिचर्ड ब्रेनसन वर्जिन गैलेक्टिक के कर्मचरियों सहित अंतरिक्ष के सफर पर जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *