Alok Verma,Jaunpur.
श्री चित्रगुप्त जी महाराज समाज पार्टी को मिल रहा है अप्रत्याशित समर्थन
लखनऊ। श्री चित्रगुप्त जी महाराज समाज पार्टी को कायस्थ समाज में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। गोरखपुर के अध्यक्ष गीता प्रेस कर्मचारी संघ श्री रमन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को इस पार्टी की सख्त आवश्यकता थी। उन्होंने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि कायस्थ समाज एकजुट होकर कायस्थ समाज के लोगों को चुनाव में समर्थन दे और जहां कायस्थ समाज का बीजेपी या सपा,बसपा का प्रत्याशी नही हो वहां पर श्री चित्रगुप्त जी महाराज समाज पार्टी के प्रत्याशी को कायस्थ समाज अपना पूरा समर्थन दे।
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि आज कायस्थ समाज अपने राजनीतिक हित के लिए जागरूक हो गया है और इस पार्टी का गठन बहुत ही अच्छा निर्णय है।