MP Board Exam 2022 : अब एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति से होगी
MP Board Exam 2022 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने फैसला किया है कि वर्ष 2022 की 10वीं की परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के आधार पर होगी। कोरोना के चलते यह फैसला लिया गया है। इसमें सिस्टम में विद्यार्थियों के छह में से पांच विषयों का रिजल्ट तैयार किया जाता है। पिछले साल बेस्ट ऑफ फाइव को खत्म करने का निर्णय लिया जा रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया है। राज्य सरकार पिछले साल बेस्ट ऑफ फाइव को इसलिए खत्म करना चाहती थी क्योंकि काफी विद्यार्थी मैथ्स, इंग्लिश या साइंस जैसे कठिन विषयों में से किसी पर ध्यान नहीं दे रहे थे। लेकिन फिलहाल अगले साल के रिजल्ट के दौरान भी यह पद्धति जारी रहेगी। एमपी बोर्ड की नई प्रवेश नीति में हाईस्कूल की परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर करवाने की बात कही गई है।
प्रवेश नीति में बोर्ड ने ऑनलाइन एडमिशऩ के लिए आवेदन करने के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख भी जारी कर दी है। एमपी बोर्ड़ से संबद्ध स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं में ऑनलाइन नामांकन 30 सितंबर तक होंगे। 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को 250 रुपये देने होंगे। इसके बाद यदि फार्म भरे जाते हैं तो निर्धारित लेट फीस चुकाना पड़ेगी।
9वीं के लिए बिना लेट फीस के 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। इसके लिए 250 रुपए देने होंगे।
10वीं-12वीं परीक्षा 2021 निरस्त होने के बाद रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी एक सितंबर से परीक्षा दे सकेंगे।