ब्यूरो नेटवर्क
पर्यटकों के लिए खुशखबरी, जिम कॉर्बेट पार्क के लिए 15 जुलाई तक खुली ऑनलाइन बुकिंग
कोरोना संक्रमण कम होते ही कॉर्बेट पार्क की सैर पर आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। 29 जून को कॉर्बेट पार्क में दिन की जंगल सफारी खोले जाने के बाद नौ दिनों में ही कॉर्बेट पार्क की ऑनलाइन बुकिंग 80 फीसदी फुल हो गई है। पांच से दस प्रतिशत लोग बुकिंग कराने के बाद कोरोना के डर से बुकिंग निरस्त भी करा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी कॉर्बेट को बंद कर दिया गया। 29 जून को सरकार के आदेश पर पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क के ढेला, झिरना, पोखरो और बिजरानी जोन डे विजिट के लिए खोल दिया। हालांकि 30 जून को नियमानुसार बिजरानी जोन बंद करना पड़ गया। मगर पहली बार गर्जिया जोन को मानसून सत्र में खोला गया है।
झिरना और ढेला पूरे साल खुले रहते हैं। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि बुधवार को कॉर्बेट खुले नौ दिन ही हुए है। पर्यटन ऑनलाइन बुकिंग कराकर पार्क घूमने आ रहे हैं। अभी तक 80 प्रतिशत लोग कॉर्बेट भ्रमण पर आ रहे हैं। 20 प्रतिशत लोग परमिट निरस्त भी करवा रहे हैं। उनका कहना है कि हालात बेहतर हुए तो कॉर्बेट परमिटों को लेकर मारामारी रहती है। बरसात देखते हुए बुधवार को बुकिंग वेबसाइट 15 जुलाई तक खोल दी गई है।
गर्जिया-झिरना जोन बना पसंदीदा
रामनगर। कॉर्बेट का झिरना और गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बना है। पार्क प्रशासन अनुसार इन दिनों इनकी बुकिंग समय फुल है। हालांकि कुछ कैंसिल होने और पर्यटकों के नहीं आने पर ही दूसरों को परमिट दिया जाता है।