टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार, आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली से ऊपर इस खिलाड़ी को रखा
भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है और कप्तान विराट कोहली पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं और वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग कर सकते हैं। कोहली अगर ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा के साथ वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट रोहित के जोड़ीदार के रूप में कोहली के अलावा अन्य विक्लपों पर भी विचार कर सकते हैं। इस रेस में ओपनर केएल राहुल भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के जोड़ीदार के लिए कोहली और राहुल में कड़ी टक्कर हो सकती है।
अपने यूट्यूब यूटयूब चैनल पर फैन्स के सवालों के जवाब देते हुए चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम में ओपनिंग स्लॉट के लिए चार विकल्प मौजूद है, जोकि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ भारत के पास काफी विकल्प मौजूद है। शिखर धवन उनमें से एक हैं, केएल राहुल भी दूसरे नंबर पर हैं और फिर विराट कोहली भी हैं। मैं इसमें चौथा नाम पृथ्वी शॉ का भी जोड़ना चाहूंगा। जिस तरह का क्रिकेट वह खेलते हैं, वह अदभुत है। यह जरूरी नहीं है कि वह सभी मैच में स्कोर करे, लेकिन जिस दिन वह स्कोर करते हैं, वह रूकते नहीं हैं।’
पूर्व ओपनर ने साथ ही कहा कि ओपनिंग के लिए कोहली और राहुल में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और इनमें से राहुल यह स्थान हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ अंत में राहुल और कोहली में मुकाबला हो सकता है। राहुल इस रेस को जीत सकते हैं क्योंकि ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर में आएंगे। हार्दिक पंडया, पंत और रवींद्र जडेजा मिडल ऑर्डर में टीम को मजबूती दे सकते हैं। इसलिए मैं राहुल को कोहली से ऊपर रखूंगा और कोहली नंबर तीन पर या उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।’
चोपड़ा ने साथ ही कहा कि अगर शिखर धवन के लिए श्रीलंका दौरा सही रहता है और फिर वह आईपीएल में स्कोर करते हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर ने कहा, ‘ अगर शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर दो शतक और तीन अर्द्धशतक बनाते हैं तो आप उन्हें कैसे बाहर करेंगे? वह वैसे भी आईपीएल में अच्छा खेलते हैं, वैसे ही पृथ्वी शॉ भी करते हैं। इसलिए, यह एक दिलचस्प स्थिति है। मैं इसे भारतीय सिलेक्टर्स के लिए एक सिरदर्द कहूंगा।’