तारक मेहता: संस्कारी नहीं गालियां देने वाले चेन स्मोकर ‘चंपकलाल’…

Taarak Mehta: संस्कारी नहीं गालियां देने वाले चेन स्मोकर ‘चंपकलाल’… असली कहानी जानकर चौंक जाएंगे फैंस

टीवी का मशहूर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना चुका है। यही कारण है कि टीआरपी चार्ट में आज तक ये शो राज करता है। इसकी खास बात ये भी है कि शो में नजर आने वाले हर किरदार की एक अलग फैन फॉलोइंग है, ऐसे ही एक किरदार हैं ‘जेठालाल’ के पिता यानी ‘चंपकलाल गड़ा’… आज ‘चंपकलाल’ के बारे में हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्या आप जानते हैं कि असल में ‘चंपकलाल’ का किरदार एक चेन स्मोकर था?

जो भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस हैं वो ये तो जानते ही होंगे कि ये कॉमेडी शो लेखक तारक मेहता की मशहूर किताब ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ से लिया गया है। ये लेखक अपनी किताब में ऐसे किरदारों को बखूबी गढ़ते हैं जो रियल लाइफ में हमें अपने आस-पास ही मिल जाते हैं। वहीं, शो पर ‘चंपकलाल’ का किरदार अभिनेता अमित भट्ट निभा रहे हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस किरदार में फनी होने के साथ-साथ कई और पारिवारिक गुण भी हैं। लेकिन किताब में असल में इस किरदार को एक चेन स्मोकर बताया गया है। 

जेठालाल को देते हैं गालियां

TMKOC के ‘बापूजी’ जाहिर तौर पर शो के सबसे एंटरटेनिंग किरदारों में से हैं, उन्हें दर्शकों ने कभी अपशब्द बोलते या किसी खराब आदत में फंसते नहीं देखा है। ऐसे में ये हैरान कर देने वाली बात ही है कि लेखक ‘तारक मेहता’ ने इस किरदार की कहानी कुछ अलग तरीके से ही गढ़ी थी। किताब के मुताबिक ‘बापूजी’ चेन स्मोकर थे उन्हें बीड़ी पीने की लत थी और वो अपने बेटे यानी जेठालाल को अकसर गालियां देते थे… आप भी चौंक गए ना?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *