लखनऊ: भारतीय रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 11 जुलाई के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे अधिकारी ने बताया है कि गाजियाबाद के समीप दादरी और अजायबपुर के बीच बने रहे फ्लाईओवर पर इस दिन गर्डर का कार्य किया जाएगा. इस काम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ट्रेन नं 02419/20 गोमती एक्सप्रैस को 11 जुलाई के लिए निरस्त कर दिया है. वहीं ट्रेन नं 02570 नई दिल्ली दरभंगा जंक्शन सुपरफास्ट और बिहार संपर्क क्रांति को 11 जुलाई के दिन कानपुर के बजाए मुरादाबाद लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रैफिक ब्लॉक को देखते हुए आनंद बिहार से मऊ और दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी 20 मिनट की देरी से संचालित किया जाएगा.
कोरोना काल में बंद हुई 30 मेमू और पेसेंजर ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा सकता है. मिली सूचना के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है. इन ट्रेनों को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक चालू कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार और रेलवे के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है. रोजाना यात्रा करने वाले यात्री इन ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे है. बातचीत से उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक मेमू पैसेंजर को चलाया जा सकता है.