मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड हसीनाओं को दी दावत, लेकिन कियारा के कपड़ों के आगे सब कुछ लगा फीका

मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड हसीनाओं को दी दावत, लेकिन कियारा के कपड़ों के आगे सब कुछ लगा फीका

सेक्सी-सेंसुअस एंड स्टन्निंग बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा पुरानी ना हों, लेकिन उनका फैशन एंड स्टाइल एकदम एक्सपर्ट लेवल का है। बोल्ड-फियरलेस, सुपर डीप नेकलाइन्स और रिलैक्स्ड कियारा तरह के आउटफिट्स को फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करने में माहिर हैं। हालांकि, कियारा का पूरा ध्यान अपने लुक्स को स्मार्ट और क्लासिक बनाने पर होता है, जिसमें वह एक जैसे कपड़े पहनने के बाद भी बोरिंग नहीं लगती हैं।

यही एक कारण भी है कि जरूरत पड़ने पर यह हसीना बिंदास होकर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। ऐसा ही कुछ हमें बी-टाउन के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में देखने को मिला था, जहां कियारा का बोल्ड एंड स्वीट अंदाज हर किसी का दिल चुरा रहा था।

स्लिम फिगर वाली लड़कियों को कियारा का स्टाइल बहुत पसंद आता है। खैर, ऐसा हो भी क्यों न एक्ट्रेस की स्पार्कलिंग पर्सनालिटी पर हर तरह के ऑउटफिट्स जंचते जो हैं। हालांकि, कियारा के स्टाइल की खास बात यह भी है कि वह ज़्यादा तामझाम वाले आउटफिट्स कैरी करने से न केवल बचती हैं बल्कि उनका पूरा ध्यान कंफर्ट के साथ बोल्डनेस ब्लेंड करने पर होता है। फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की स्पेशल पार्टी में भी हमें ऐसा ही देखने को मिला था, जहां मोनोक्रोमैटिक टू पीस सेट में कियारा हॉट दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं

दरअसल, मनीष मल्होत्रा की इन हाउस स्टार स्टड्स पार्टी के लिए कियारा आडवाणी ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर निखिल थम्पी डिज़ाइन किया हुआ Tan Brown ‘सेमीकोलन’ सेपरेट्स सेट्स पहना था, जिसमें बस्टियर टॉप के साथ मैचिंग की स्कर्ट शामिल थी। यह एक तरह स्किनी फिट ऑउटफिट था, जो एक्ट्रेस के लुक में सेक्सीनेस ऐड करने के साथ ही स्टाइल कोशंट बढ़ाता भी दिख रहा था।

सबसे पहले बात करें कियारा के टॉप की यह एसिमिट्रिकल पैटर्न वाला क्रॉप टॉप था, जिसमें वन शोल्डर स्लीव्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन जोड़ी गई थी। टॉप में क्लीवेज पोर्शन को हाइलाइट करने के लिए कॉलर बोन पर चोकर पैटर्न बना था, जिसमें ऊम्फ फैक्टर ऐड करने लिए बीचों-बीच साइन पैटर्न में स्टड्स लगे थे। अपर में बैक साइड भी मैचिंग का डिज़ाइन ऐड किया था, जो न केवल एक्ट्रेस की पतली कमरिया को जमकर फ्लॉन्ट कर रहा था बल्कि एक्ट्रेस की बॉडीटाइप पर खिलकर भी आ रहा था।

रिवीलिंग पैटर्न वाले अपर के साथ कियारा आडवाणी ने मैचिंग की फ्लोरलेंग्थ स्कर्ट वेअर की थी, जोकि टाइट फिटिंग में होने के साथ-साथ पियर शेप में थी। ऑउटफिट को रिलैक्स्ड लुक देने के लिए पीछे की तरह माइक्रो स्लिट भी ऐड की थी, जो एक्ट्रेस को चलने-फिरने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं दे रही थी। स्कर्ट हाई राइज पैटर्न में थी, जो कियारा को लंबा दिखाने के साथ-साथ उनके पैरों की खूबसूरती भी उभार रही थी।

इस ओवरऑल सेट को बनाने में ब्लेंड फैब्रिक (Blend Fabric) का इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि ब्लेंड फैब्रिक कॉटन और स्पैन्डेक्स को मिलाकर तैयार किया जाने वाला कपड़ा है। यह एक तरह का स्ट्रेचबल फैब्रिक है, जो लाइटवेट होने के साथ-साथ पहनने में सूती की तरह ठंडा होता है। इस कपड़े को पहली बार साल 1889 में फ्रांसीसी रसायनज्ञ वैज्ञानिक चार्ल्स चेम्बरलैंड ने बनाया था, जिन्होंने पेरिस एक्सिबिशन में अपना ‘कृत्रिम रेशम’ यानी मानव निर्मित फाइबर दिखाते हुए सनसनी फैला दी थी।

कियारा आडवाणी के ओवरऑल लुक की बात करें तो इस हसीना ने खुद को सिंपल लेकिन स्ट्राइकिंग लुक दिया था, जो एक्ट्रेस के स्टाइल में कंट्रास्ट ऐड करने का काम कर रही थी। अपने पहनावे को कम्पलीट करने के लिए कियारा ने सटल मेकअप के साथ अपनी आंखों को बेसिक लाइनर के साथ लाइट आईशैडो से हाइलाइट किया था, जिसके साथ बीमिंग हाइलाइटर, सॉफ्ट ग्लॉसी लिप्स और बालों को स्लीक लुक में लॉक करते हुए खुला छोड़ा था।

वहीं इस गो-टू-गो लुक के साथ कियारा ने गोल्ड एल्डो हील्स के साथ Valliyan And Misho Designs की स्टड्स रिंग्स डाली थीं, जो काफी क्लासी लग रही थीं। इस सेट की कीमत 25,000 रूपए है, जो कर्वी-डस्की और गोरी और स्किनी लोगों पर काफी अच्छा लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *