एक्टर फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म तूफान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का वाकई जबरदस्त है. ट्रेलर में फरहना के गुंडे से एक बॉक्सर बनने की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म 16 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.
फरहान अख्तर-मृणाल ठाकुर की फिल्म TOOFAAN का ट्रेलर . फोटो साभार. सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर फरहान अख्तर अपनी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर फिल्म के नाम की तरह ही तूफानी है, फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद आप फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करने लगेंगे. राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित ये फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
बात करें तूफना के ट्रेलर की तो इसमें फरहान को अजीज अली के किरदार में दिखाया गया है. वह एक दमदार बॉक्सर रहता है. वहीं फरहना के अपोजिट मृणाल ठाकुर को दिखाया है, जो फिल्म में फरहना की प्रेमिका और एक डॉक्टर के रोल में नजर आई. वहीं परेश रावल बॉक्सिंग कोच के रूप में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि फहरान पहले का बॉक्सिंग लॉइसेंस किसी कारण पांच साल के लिए बैग कर दिया जाता है. इसके बाद वह बॉक्सिंग की दुनिया से दूर चला जाता है और गुंडा मवाली बन जाता है. लोगों को मार पीट करता है, जिससे की लोगों के दिलों में उसके लिए डर पैदा हो जाता है. फिर पांच साल खत्म होने के बाद अचानक बॉक्सिंग ज्वॉइन करने के लिए उसके पास लैटर आता है. लेकिन फरहना फिर से बॉक्सिंग करने के लिए खुद तो तैयार नहीं कर पाते. अब आगे की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी. क्या फरहान फिर से बॉक्सिंग ज्वॉइन कर पांच साल के लगे बैन के दाग को मिटा पाते हैं या नहीं. क्या फरहान लोगों के दिलों में गुडे की जगह एक बॉक्सर की छवि फिर से बना पाएंगे
तूफान 16 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में हिंदी और इंग्लिश के साथ इस फिल्म का प्रीमियर होगा. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं. मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ फरहान अख्तर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.