अखिलेश पर बरसे चाचा शिवपाल…
शिवपाल सिंह यादव ने एक न्यूज चैनल से कहा-
“डेढ़-2 साल से अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार कर रहा हूं,
कब तक इंतज़ार करूँ?
अखिलेश ने अभी तक मुझसे बात नहीं की है,
जवाब नहीं दिया तो सभी 403 सीटों पर लड़ेंगे ,
मेरे बनाने से अखिलेश मुख्यमंत्री थोड़े बनेंगे,
नेता जी के आशीर्वाद से हमने पार्टी बनाई है.
नेताजी की मजबूरियां क्या हैं, ये वो जाने!!