शीतगृह मालिक के इकलौते बेटे की अगवा कर हत्या का आगरा पुलिस ने किया खुलासा,
हत्या के बाद 2 करोड़ की फिरौती मांगने की थी प्लानिंग,
आरोपियों ने पीपीई किट में शव को बल्केस्वर घाट पर जलाया,
पुलिस को मिले अहम सुराग के बाद ,5 लोगो को उठाया,
मृतक के पिता और शीतगृह मालिक के पार्टनर का बेटा भी हत्या में शामिल,
लेमिनेशन पेपर गले और मुंह पर लपेटकर की गई हत्या,
शातिरों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए फर्जी कोरोना रिपोर्ट का लिया सहारा,
अर्थी के लिए फर्जी नाम रवि वर्मा के नाम से लिया सामान,
उसी पर्ची के आधार पर कोरोना डेथ दिखाकर बल्केश्वर घाट पर किया अंतिम संस्कार.
हत्या के पीछे लाखों के लेनदेन को बताया वजह,
थाना न्यू आगरा के जयराम बाग का मामला…