आगरा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे निजी ट्रेवल एजेंसी की बस और डीसीएम में टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को सैफई ईलाज के लिए भेज दिया गया है. फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
राजस्थान की निजी डबल डेकर बस जो आगरा से लखनऊ जा रही थी. रास्ते में बस में कुछ खराबी आ गई थी. ड्राइवर और कंडक्टर बस के पिछले हिस्से में बस ठीक करने का प्रयास कर रहे थे. कई सवारियां भी बस के पीछे ही थीं जब तेज स्पीड में आ रहे डीसीएम ने खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद घायलों को ईलाज के लिए सैफई जनपद इटावा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम फिरोजाबाद के अस्पताल में कराया जा रहा है. यात्रियों से भरी बस में जोरदार टक्कर लगने से वहां दर्दनाक चीख-पुकार मच गई. एक्सप्रेस वे के आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर मदद दी. पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को मदद पहुंचाई गई.